गूगल प्ले स्टोर ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर से इन 17 एप्स को हटा दिया है जो की लाखों लोगों ने डाउनलोड कर रखा था ESET के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गूगल प्ले स्टोर ने 17 एप्स की पहचान स्पाई लोन के रूप में की यह ऐप्स लोगों से पैसे उधार लेने के लिए थे लेकिन असल में यह उनका इस्तेमाल जासूसी करने के लिए करते थे यह ऐप्स लोगों के फोन से जानकारी लेकर उनकी लोकेशन, हिस्ट्री ,कॉन्टैक्ट डिटेल आदि जानकारी का इस्तेमाल करके लोगों को ब्लैकमेल करते और ज्यादा ब्याज के साथ पैसे वसूल करते थे लेकिन अब इन एप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है।
इन देशों पर था निशाना
ESET रिसर्च ने यूजर के साथ फ्रॉड करने के लिए शार्क लोन द्वारा यूज किए जाने वाले एप्स की डिटेल शेयर की लोन शार्क ऐसे लोग हैं जो लोगों को पैसे उधार देते हैं और फिर ज्यादा ब्याज पर पैसे वापस लेते हैं और ग्राहक को ज्यादा ब्याज देने के लिए मजबूर करते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी और जबरन वसूली करने के लिए ब्लैकमेल करते हैं यह ऐप्स साउथ ईस्ट एशिया अफ्रीका लैटिन अमेरिका जैसे देश में रहने वाले लोगों को टारगेट करते हैं।
इन 17 एप्स को किया डिलीट
कंपनी ने बताया कि उन्होंने गूगल को 18 एप्स के बारे में बताया था जिन में से गूगल ने 17 एप्स को हटा दिया गया है एक ऐप को अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद है क्योंकि ऐप का नया वर्जन प्ले स्टोर पर पब्लिश किया गया है। गूगल ने भले ही इन 17 एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है लेकिन जिनके मोबाइल में यह अप है उनको खुद से इस ऐप को फोन से डिलीट करना पड़ेगा और अपने साथ किसी तरह के फ्रॉड होने से बचने के लिए जल्दी से जल्दी इन एप्स को फोन से डिलीट करें हम आपको बताते हैं कि यह 17 एप्स कौन से हैं जिनको गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है।
यह है पूरी लिस्ट
1.AA credit
2.Amor Cash
3.Guayaba cash
4.Easy credit
5.Cashnow
6.Credibus
7.Flash loan
8.Prestamos credtio
9.prestamos de credito yumicash
10.Go credito
11.Instantaneo prestamo
12.Cartera grande
13.Rapido credito
14.Finupp lending
15.4s cash
16.Truenaira
17.Easy cash