T20 world cup 2024 के लिए हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान-हुई इस खिलाड़ी की एंट्री ,यह दिग्गज खिलाड़ी बने कप्तान

दोस्तों T20 World Cup 2024 में जून में खेला जाएगा। जिसको United states of America और वेस्टइंडीज द्वारा होस्ट किया जाएगा
दोस्तों टीम इंडिया इस फॉर्मेट में अभी तक सिर्फ 2007 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर पाई है जिसकी कैप्टेंसी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे

ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है क्योंकि टीम इंडिया के पास दिग्गज खिलाड़ियों की कमी नहीं है

दोस्तों इसी बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्री संत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने हिसाब से 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है , जिसमें उन्होंने Team India के ओपनर शुभमन गिल को टीम में नहीं रखा है उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जगह दी है क्योंकि यसस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनाए हैं और उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया खिलाफ चल रहे t20 सीरीज में टीम इंडिया में खेलने का भी मौका मिला है, अगर वह इस सीरीज में अच्छा खेलते हैं तो उनका सिलेक्शन t20 वर्ल्ड कप में हो सकता है

और श्रीसंत ने ऋषभ पंत को भी टीम में जगह दी है
दोस्तों टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिससे वो घायल हो गए थे, फिलहाल वो ठीक हो चुके है, और वो प्रैक्टिस मैच खेल रहे है

जैसा कि हम सब जानते हैं की ऋषभ पंत T20 के एक बेहतरीन प्लेयर है वो कभी भी गेम को अपने दम पर पलट सकते हैं, उनमें पास बड़े शॉट खेलने की काबिलियत मौजूद है ,अभी t20 वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग 7 महीने है , अगर वो पुरी तरीके से फिट रहेंगे तो उन्हें world cup 2024 खेलने का मौका का मौका मिल सकता है

श्रीसंत ने टीम में मिडिल ऑर्डर संभालने के लिए इशान किशन ,केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी है और ऑलराउंडर के तौर पर ravindra jadega और hardik Pandya का चुनाव किया है, और स्पिनर के तौर पर सिर्फ कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।

श्रीसंत ने कप्तान के रूप में Rohit Sharma को चुना है जिन्होंने ODI world cup 2023 में एक शानदार कप्तान के रूप में टीम इंडिया को लीड किया और सफल कप्तानी के बदौलत Team India ने लगातार 10 मैच जीत हासिल की भले ही टीम इंडिया फाइनल हार गई लेकिन लगातार 10 मैच जीतना ये भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है

श्रीसंत के द्वारा चुनी गई भारतीय टीम कुछ इस तरह है
Rohit Sharma (captain), Virat Kohli, Hardik Pandya, Yashaswi Jaisawal, Suryakumar Yadav, K. L. Rahul, Ishan Kishan, Risabh Pant, Mohammad Shami, jasprit bumrah , ravindra jadega, Mohammad siraj ,kuldeep yadav

दोस्तो श्रीसंत के इस टीम के बारे में आपकी राय क्या है कॉमेंट बॉक्स में बताएं

धन्यवाद

Leave a Comment