एक भारतीय होने के कारण आपको पता होना चाहिए, कि आज का दिन क्यों है बेहद खास जानिए आखिर क्या है Constitution Day…

दोस्तों 26 नवंबर 1949 का दिन भारत के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक और यादगार दिन था ।
इसी दिन हमारा प्यारा संविधान बनकर तैयार हुआ और उसे भारतीयों द्वारा अपनाया गया। इसी दिन की याद में हम भारतीय हर साल 26 November को संविधान दिवस मनाते हैं।

Constitution Day : दोस्तों 26 November 1949 के दिन वो किताब बनकर तैयार हुई थी, जो हमे आजादी और समानता के साथ जीने का अधिकार देती है , जिसने हमें ये हक दिया हुआ है कि हम आजाद भारत में अपना सर उठा कर जी सकते हैं।

26 November vs 26 January:
26 November 1949 को संविधान बन कर तो तैयार हो गया था लेकिन लागू होने में 2 महीने लग गए । जैसा कि हम सब जानते है की 26 January 1950 को पूरे भारत में पूरी तरह से संविधान लागू हो गया था इसी लिए इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic day) के रूप में पूरे देश में बहुत धूम से मनाया जाता है दोस्तों जैसा कि हम सब को पता है की 26 जनवरी 1950 को देश भर में संविधान लागू हुआ था लेकिन संविधान 26 November 1949 को ही बनकर तैयार हो गया था। तो इसी लिए 26नवम्बर को Constitution Day और कानून दिवस होता है और 26 January को Republic day यानि गणतंत्र दिवस मनाया जाता है

किसने लिखा संविधान:
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी है ,हम सब भारतीयों को उन पर गर्व है

संविधान दिवस मनाने की शुरुआत कब हुई:
इस दिन को मनाने की शुरआत 2015 से हुई । Indian constitution के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए संविधान दिवस को मनाने का फैसला लिया गया

आखिर कितने दिन में तैयार हुआ संविधान:
दोस्तों संविधान तैयार होने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे।जो की 26नवंबर 1949 को पूरा हो गया था ।

आखिर क्यों है संविधान इतना जरूरी:
इस दुनिया में जितने भी देश हैं उनका अपना अपना संविधान है, कोई भी देश बिना संविधान के नही चल सकता।
Indian constitution दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसके कई पार्ट USA , UK ,Germany, Ireland, Australia, Canada और Japan से लिए गए है
देश किस तरह से संचालित होगा जैसे देश में सरकार का काम , प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की भूमिका और उनकी शक्तियों के बारे में और न्यायपालिका , कार्यपालिका और विधायिका का काम , और भारत के नागरिकों का Fundamental rights और उनके Fundamental duties सबकुछ संविधान में लिखा हुआ है

दोस्तो इस संविधान की वजह से ही हम लोग आजाद भारत में आजादी से जी पा रहें है

Leave a Comment