दोस्तों, फिल्म “नेपोलियन “में सम्राट napoleon bonaparte की जिंदगी से जुड़ी घटनाओं को दर्शाया गया है इससे पहले की आप ये मूवी देखें आपको इस फिल्म से जुड़े इतिहास के बारे में जान लेना चाहिए।
कौन था नेपोलियन बोनापार्ट ?
नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म 15 अगस्त 1769 को फ्रांस में हुआ था ।
ये आर्मी के कमांडरों में से थे । बाद में फ्रांस के राजा बने।
फ्रांस की क्रांति में इनका बहुत बड़ा योगदान था।
napoleon movie review in hindi :
दोस्तों इस फिल्म में फ्रांसीसी क्रांतिकारी नेपोलियन के सत्ता में आने के साथ-साथ महारानी जोसेफिन के साथ उनके संबंधों को दिखाया गया है
इस मूवी में नेपोलियन का कैरेक्टर अभिनेता जोकिंग फिनिक्स और नेपोलियन की Wife जोसेफिन का कैरेक्टर अभिनेत्री वैनेसा किर्बी द्वारा निभाई गई है
दोस्तों जोकिंग फिनिक्स को कौन नहीं जानता, ये डार्क फिल्मों में अनकंवेंशनल कैरेक्टर निभाने के लिए जाने जाते हैं। जो लोग जोकर फिल्म देखें होंगे वो इनके जोकर कैरेक्टर से बहुत ही प्रभावित होंगे।
इस फिल्म की कहानी डेविड स्कारपा द्वारा लिखी गई है और यह मूवी को रिडले स्कॉट द्वारा डायरेक्ट किया गया है
दोस्तों फिल्म की शुरुआत मैरी एंटोनेट की हत्या से होती है इस मूवी में नेपोलियन के तोपखाने के कमांडर से लेकर फ्रांस के राजा बनने तक के सफर को बहुत ही खुबसूरत अंदाज में दर्शाया गया है।
इस मूवी में दिखाया जाता है की कुछ ही सालों में नेपोलियन जनरल पद की गद्दी पर पहुंच कर बहुत ही ताकतवर हो जाता है और पूरी दुनिया को जीतने की ताकत रखता है और वह 15 सालों में फ्रांस का किंग बन जाता है
इस मूवी में दिखाया जाता है की सत्ता पर काबिज लोग नेपोलियन को उहदे के लायक नहीं समझते हैं लेकिन नेपोलियन सिकंदर और सीजर के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने सपने को पूरा करता है यह मूवी नेपोलियन के करियर का एक शानदार सफरनामा पेश करती है
दोस्तों मूवी में लड़ाई के सीन बहुत ही शानदार है । अभिनेता जोकिंग फिनिक्स ने नेपोलियन के कैरेक्टर का शानदार रोल निभाया है, जिसमें लड़ाई के मैदान से लेकर महारानी जोसेफिन के साथ नेपोलियन के रिश्ते को भी दिखाया गया है
दोस्तों 2 घंटे 40 मिनट की इस मूवी में नेपोलियन के जिंदगी के पूरे सफर को दिखाना बहुत ही कठिन काम है, लेकिन प्रारंभ में नेपोलियन के कैरक्टर को ऐसा पेश करने को जरूरत थी कि फिल्म देखने वाले समझ पाते की नेपोलियन का चरित्र क्या है
दोस्तों इस मूवी को देखने का मजा तभी है जब आप नेपोलियन के किरदार से पहले ही वाकिफ हों
दोस्तों फिल्म को सबसे पॉजिटिव पहलू है फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, फिल्म में युद्ध का सीन देख कर आपको मजा ही आजयेगा,जिसको फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने बहुत ही अच्छा फिल्माया है
दोस्तों इस फिल्म में जकिन फीनिक्स एक बार फिर अपनी शानदार एक्टिंग से आपका दिल जीत लेंगे लेकिन अगर जोकर मूवी की एक्टिंग से कंपेयर करेंगे तो आपको निराशा हाथ लगेगी इस फिल्म में युद्ध के सीन आपको विचलित कर सकते है लेकिन युद्ध के सीन काफी शानदार है और background music भी कमाल का है
दोस्तों यह फिल्म नेपोलियन की जिंदगी के बहुत सारे पहलू को बयान नही कर पाती ये फिल्म nhi बताती की नेपोलियन का इरादा क्या था या उनका कैरेक्टर कैसा था। जो लोग नेपोलियन के बारे में nhi जानते उनको ये मूवी देखने में दिक्कत हो सकती है इसी लिए ऐसे लोग मूवी देखने से पहले इतिहास पढ़कर नेपोलियन के बारे में थोड़ा जान लें
आइए जानते हैं महान क्रांतिकारी नेपोलियन बोनापार्ट के बारे में :
दोस्तों नेपोलियन बोनापार्ट 18वी सदी में फ्रांस के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली सेनापति थे जो फ्रांसीसी इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
उनकी शक्ति और कुशलता ने उन्हें एक महान योद्धा बना दिया जिसने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी
नेपोलियन के आने से पहले फ्रांस में इतने प्रकार के कानून थे की कानून इंप्लीमेंट कराने वालों को भी उनकी जानकारी नहीं थी नेपोलियन ने आकर सबसे पहले कानून व्यवस्था में सुधार किए