IND VS AUS:Virat Kohli के इन 2 रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं सूर्यकुमार यादव,क्या तोड़ पाएंगे विराट का रिकॉर्ड? जानें

इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।मैच में सूर्यकुमार यादव के पास विराट कोहली के दो रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है विराट कोहली के नाम T20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

विराट कोहली ने 56 पारियों में 2000 रन बनाए हैं सूर्यकुमार यादव मात्र इस रिकॉर्ड  से 20 रन दूर हैं सूर्यकुमार यादव 54 इनिंग में 1980 रन बना चुके हैं अगर कल चिन्नास्वामी में वह 20 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के इस रिकार्ड को तोड़ देंगे और सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

सूर्यकुमार यादव के पास विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम है उन्होंने 184 छक्के लगाए हैं और भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं जो 117 छक्के लगा चुके हैं।सूर्यकुमार यादव विराट कोहली से मात्र छह छक्के पीछे हैं अगर कल चिन्नास्वामी में वह छह छक्के लगा देते हैं तो विराट कोहली के इस रिकार्ड को भी वह तोड़ देंगे सूर्यकुमार यादव अभी तक 112 छक्के लगा चुके हैं।

क्या रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की कर पाएंगे बराबरी

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के पास है दोनों ने T20 क्रिकेट में चार-चार शतक जुड़ चुके हैं सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट में अभी तक तीन शतक लगाए हैं अगर कल वह एक शतक और लगा देते हैं तो वह रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

सूर्यकुमार यादव अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चारों मैचों मैं अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी भी की है और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है टीम इंडिया चार मैचों में तीन मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है।

कल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 7:00 बजे से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच होगा टीम इंडिया चाहेगी की 4–1 से सीरीज पर कब्जा किया जाए।

Leave a Comment