IPL 2024:अश्विन ने दिया बड़ा बयान,कहा कि shahrukh khan की वजह से चेन्नई और गुजरात के बीच होगी जंग।

Ipl 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होगा जिसमें सभी टीमों के रिलीज किए गए खिलाड़ियों की नीलामी होगी ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सबसे महंगा कौन सा खिलाड़ी बिकेगा और कौन सी कौन सी टीम सबसे मजबूत होगी।

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने 26 नवंबर को अपने सभी रिटन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप दी है और सभी 10 टीमों ने 174 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 81 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है वहीं पर सबसे चर्चित नाम जो रहा वह हार्दिक पांड्या का था जो की गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और उन्हें ट्रेड के द्वारा फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल कर लिया गया है और सुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का नया कप्तान घोषित कर दिया गया।

इस बार सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटन के पर्स में 38.25 करोड़ उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास में 34 करोड़ से और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.75 करोड़ वहीं चेन्नई सुपर किंग के पास 31.4 करोड़ बचे हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम किस खिलाड़ी के पीछे भागती है और अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब हो पाती है।

अश्विन ने दिया बड़ा बयान

अश्विन  अपने youtube चैनल पर बात करते हुए कि मैं शाहरुख खान को लेकर चेन्नई और गुजरात टाइटन से बीच जंग देखने के लिए एक्साइटेड हूं गुजरात के पास कोई फिनिश करने वाला बल्लेबाज नहीं बचा है हार्दिक पांडिया को ट्रेड करने के बाद गुजरात टाइटन निश्चित रूप से शाहरुख खान की पीछे भागेगी  वह चेन्नई super kings मिचेल स्टार्क तक को छोड़कर शाहरुख खान को अपने टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि चेन्नई के पास कोई स्थानीय खिलाड़ी टीम में नहीं है और इससे पहला ऑक्शन में चेन्नई शाहरुख खान के पीछे भागी थी लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने शाहरुख खान को 9 करोड़ में खरीदा लिया था और इस बार शाहरुख खान को रिलीज कर दिया गया है ऐसे में दोनों टीमों के बीच इस खिलाड़ी के लिए जंग देखने को मिल सकती है।

Shahrukh Khan of Punjab Kings bats during match 48 of the Vivo Indian Premier League between the ROYAL CHALLENGERS BANGALORE and the PUNJAB KINGS held at the Sharjah Cricket Stadium, Sharjah in the United Arab Emirates on the 3rd October 2021Photo by Deepak Malik / Sportzpics for IPL

चेन्नई सुपर किंग ने इस बार बेन स्टॉक सहित आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है ऐसे में टीम के पास एक पावर हीटर की जरूरत है और वह शाहरुख खान को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों कि लिस्ट

डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सैंटनर, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, निशांत सिंधु, अजय मंडल, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, महीष तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, माथीषा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी।

Leave a Comment