IPL AUCTION 2024:Dubai में होने वाले IPL नीलामी का live प्रसारण यहां देख पायेंगे।जानें

19 दिसंबर को आईपीएल 2024 का ऑक्शन इस बार देश से बाहर दुबई में किया जाएगा जिसमें 333 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं और 119 खिलाड़ी बाहर से होंगे आपको बता दें इससे पहले किसी भी आईपीएल का ऑक्शन देश से बाहर नहीं किया गया।

आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई के कोको कोला एरेना में होगी और यह भारतीय समय अनुसार दोपहर के 1:00 बजे शुरू होगी. 2024 का ऑक्शन की नीलामीकर्ता मल्लिका सागर होंगी और यह पहली बार है जिसको किसी महिला द्वारा किया जाएगा।

यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण

आईपीएल 2024 का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट के नेटवर्क पर देख सकते हैं और उसका ओटीपी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी आप देख सकते हैं आप जियो सिनेमा पर भी आईपीएल 2024 का नीलामी देख सकते हैं।

इस टीम के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा

नीलामी के चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में हैं 31.4 करोड़ रूपया है,दिल्ली कैपिटल के पास 28.95 करोड रुपए हैं वहीं पर गुजरात टाइटंस के पास 38.15 करोड रुपए हैं,कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 32.7 करोड रुपए,लखनऊ सुपरजॉइंट के पास 13.5 करोड रुपए , Mumbai Indians के पास 17.75 करोड रुपए,पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़ ,रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 23.25 करोड़,राजस्थान रॉयल्स 14.5 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद 34 करोड़ रूपए हैं।

सबसे ज्यादा पैसे गुजरात टाइटंस के पर्स में हैं उनके पर्स में 38.5 करोड रुपए जबकि सबसे कम लखनऊ सुपर जॉइन के पास 17.75 करोड़ रूपया हैं।

नीलामी में कौन है सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के के क्वेना मफाका हैं इनकी उम्र मात्र 17 साल है वहीं पर सबसे उम्र दर्द खिलाड़ी की बात करें तो वह है मोहम्मद नबी जो अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं इनकी उम्र है 38 साल।

Leave a Comment