Techno Spark go (2024) अब भारत में मिलेगा टेकनो स्पार्क कंपनी बहुत ही किफायती दामों में यह स्पार्क सीरीज का लेटेस्ट फोन दे रहीहै इस मोबाइल को दो अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें ग्रेविटी ब्लैक और मिस्ट्री व्हाइट है।
फोन में आपको देखने को मिलेगा 5000 एमएच बैटरी के साथ 90 Hz रिफ्रेश रेट इस फोन में आपको एक नया फीचर मिलेगा जिसे डायनेमिक पोर्ट कहा जाता है यह फ्रंट स्क्रीन कैमरा कट आउट पर अलर्ट और अन्य सूचनाओं दिखता है।
Techno spark go (2024) के प्राइस की बात करें तो यह फोन 3GB रैम और 64GB की बेसिक प्राइस 6699 रुपए है 8GB रैम +64GB स्टोरेज और 8GB रैम +128GB स्टोरेज के कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है फोन को आप अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं यह फोन 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक सेल में दिया जाएगा ओरिजिनल प्राइस से कम रेट पर मिलेगा।
Features
6.56 इंच का HD +IPS जो 90Hz रेट के साथ है इस फोन में डिस्प्ले पांडा स्क्रीन प्रोटक्शन के साथ मिलेगा जो आंखों को थकने से बचाता है यह फोन काफी कम दामों में बेहतरीन फीचर्स दे रहा है कम बजट वालो के लिए इस फोन को खरीदने का अच्छा मौका है।
कैमरा और बैटरी
टेकनो स्पार्क गो में ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस है फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इस फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है जिसे एक बार चार्ज करने पर आराम से पूरे दिन तक चला सकते हैं और इसमें DTS साउंड तकनीक के साथ ड्यूल स्टीरियो है जो आपको एक बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करेगा।